दैनिक जनवार्ता
नारायणगढ़ (अंबाला)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर सिस्टम लगवाने के लिए भारत सरकार अधिकतम 78 हजार रूपए की सब्सिडी दे रही है। यह जानकारी देते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम नारायणगढ़ के उपमण्डल अधिकारी दलीप सिंह ने बताया कि यह सब्सिडी पहले एक करोड़ घरेलू आवेदकों को दी जाएगी। इसके अंतर्गत पहले चरण में दो किलोवाट तक 30,000 रूपये प्रति किलोवॉट की दर से 60,000 रूपये तक सब्सिडी दी जा रही है। दूसरे चरण में एक किलोवॉट यानी 2 से 3 किलोवाट तक सोलर रूफटोप सिस्टम लगवाने पर 18 हजार रूपए की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सब्सिडी के अतिरिक्त हरियाणा के एक लाख गरीब परिवारों को सोलर रूफटोप सिस्टम लगवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिकतम 50,000 रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 1.80 लाख रूपये तक वार्षिक आय के लाभार्थी व वार्षिक अधिकतम 2400 यूनिट की खपत के लिए दो किलोवॉट तक 60,000 रूपये तक की सब्सिडी केन्द्र सरकार और 50,000 रूपये तक की अतिरिक्त सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। औसत मासिक 300 यूनिट तक मुफ्त उत्पादन होगा। इसी प्रकार 1.80 लाख से 3 लाख रूपये तक वार्षिक आय के लाभार्थी व वार्षिक अधिकतम 2400 यूनिट की खपत के लिए दो किलोवॉट तक 60,000 रूपये तक सब्सिडी केन्द्र सरकार और 2 किलोवॉट तक 20,000 रूपये की अतिरिक्त सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। औसत मासिक 300 यूनिट तक मुफ्त उत्पादन होगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम नारायणगढ़ के उपमण्डल अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
HR News : नारायणगढ़ में पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना की उपमंडल अधिकारी ने दी जानकारी
