🔴DJN, Himachal Pradesh News/Sirmaur
नाहन। झूठी व भ्रामक खबरें प्रसारित कर जबरन 10 लाख रुपए की मांग करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक निजी कंपनी संचालक की शिकायत पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पांवटा साहिब की एक निजी कंपनी के संचालक की ओर से स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है कि पांवटा साहिब के दो लोगों ने कथित तौर पर पत्रकारिता के लिए दो अलग अलग न्यूज पोर्टल चला रखे हैं। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त दोनों आरोपियों ने अपने अपने न्यूज प्लेटफार्म पर उसके खिलाफ एक जमीन से संबंधित विवाद को लेकर झूठी और भ्रामक खबरें प्रसारित करने की धमकी देकर जबरन 10 लाख रुपए की मांग की है और एक लाख रुपए की राशि उससे ऐंठ भी चुके हैं। एसपी ने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता ने पुलिस को साक्ष्य के तौर पर ऑडियो और वीडियो भी सौंपे गए हैं। लिहाजा, इस मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में धारा 308(2), 356(2), 356(3) BNS के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ पांवटा साहिब में पहले भी कई अभियोग दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर रही है।
HP News : भ्रामक और झूठी खबरों को प्रसारित करने की धमकी, 10 लाख रुपए मांगने के आरोप में दो गिरफ्तार
