Advertisement

Crime News : सिरमौर पुलिस ने चिट्टे की खेप और नगदी सहित दबोचा हरियाणा का व्यक्ति, नगदी सहित 52.6 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद

🔴DJN, Himachal Pradesh News
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस ने हरियाणा के एक व्यक्ति को 52.6 ग्राम चिट्टे और 6500 रुपए नगदी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की शिनाख्त कुशविन भाटिया उर्फ चंदू, निवासी दुर्गा कालोनी, कालाअंब, जिला अंबाला, हरियाणा के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस थाना नाहन की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक नंबर HR 03W 7710 पर चिट्टे की खेप लेकर जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बिरोजा फैक्ट्री के समीप मझौली लिंक रोड पर नाकाबंदी की और आरोपी को दबोच लिया। उसके कब्जे से 52.6 ग्राम चिट्टे और नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ नाहन सदर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।