🔴DJN, Haryana
नारायणगढ़ (अंबाला)। राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ के विद्यार्थियों ने एसडी कॉलेज अंबाला कैंट में आयोजित 47वें जोनल युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 09 पुरस्कार जीते। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अजीत सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। इस कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न कक्षाओं के 70 विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और चित्रकला में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को बेहतरीन तरीक़े से प्रदर्शित किया। इसमें विद्यार्थियों ने समूह गान सामान्य, क्ले मॉडलिंग, स्किट मिमिक्री में द्वितीय स्थान, लोकगीत हरियाणवी और सामान्य, अनुष्ठान, लोकवाद्य एकल गीत एवं हरियाणवी आर्केस्ट्रा में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रजत पदक और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजीत सिंह ने कल्चरल कमेटी एवं समस्त स्टाफ सदस्यों को बधाई दी एवं विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर
प्रोफेसर रेनू कुमारी, जोगा सिंह, संजीव कुमार, डॉ. अपूर्वा चावला, डॉ. शुभम, डॉ. देवेंद्र, डॉ. सीमा राणा, प्रो. निशा, प्रो. आशिमा, डॉ. मनीषा भी उपस्थित रहे।
Haryana News : नारायणगढ़ कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, कॉलेज प्राचार्य ने बढ़ाया हौंसला
