🔴📰DJN, Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग तकनीक का निःशुल्क प्रशिक्षण मुहैया करवा रहा है। इस के मद्देनजर कालाअंब में एआईंएमएल प्रयोगशाला को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में जिला यमुनानगर, हरियाणा के लगभग 50 स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग तकनीक की जानकारी दी गई। संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग लैब स्थापित की गई है। इसमें संस्थान के विद्यार्थियों के अलावा अब सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों को भी निःशुल्क प्रशिक्षण देने का फैसला लिया गया है। इस दौरान एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा, संजय सिंगला, विशाल कंबोज सहित सभी अध्यापक भी मौजूद रहे।
HP News : सिरमौर का ये👉शैक्षणिक संस्थान देगा हरियाणा के स्कूलों के बच्चों को एआई तकनीक का निःशुल्क प्रशिक्षण
