Advertisement

Haryana News : डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर लोगों को किया गया जागरूक, इस वर्ष डेंगू के मामले हुए कम : एसएमओ डॉ. प्रवीण कुमार

🔴📰DJN Haryana News
नारायणगढ़ (अंबाला)। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) डॉ. प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया एडीज मच्छर के काटने से होता है। डेंगू रोग की रोकथाम सावधानी बरतने से ही की जा सकती है। इसके लिए विभाग की ओर से लोगों को डेंगू के लक्षण और बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष डेंगू पर नियंत्रण में काफी सफलता मिली है। ब्रीडिंग चेकर टीम ने घर घर जाकर पानी में लार्वा की जांच के अलावा लोगों को इस बारे में जागरूक किया। बारिश के मौसम के दौरान डेंगू का प्रकोप अधिक रहता है। डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर दिन के समय काटता है और साफ पानी में पनपता है। डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि अकस्मात तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द इसके प्रमुख लक्षण हैं। वहीं, चिकनगुनिया में बुखार के साथ साथ जोड़ों में दर्द और सूजन होना, कंपकंपी और ठंड के साथ बुखार बढ़ना, सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। बहरहाल, इनमें से कोई भी लक्षण होने पर तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सा केंद्र या सरकारी अस्पताल में खून की जांच कराएं। चिकित्सक के परामर्श पर ही दवा का सेवन करें। उन्होंने बताया कि चिकनगुनिया और डेंगू की जांच सभी जिला अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा प्लेटलेट्स की सुविधा गुरुग्राम, करनाल, पंचकुला, रोहतक और सोनीपत जिलों में निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि डेंगू की रोकथाम सावधानी बरतने और कुछ उपाय करने से की जा सकती है। मच्छरों को पनपने से रोकना और मच्छरों से बचाव के कारगर उपायों को अपनाने से डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव किया जा सकता है।

🔴ये हैं डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के उपाय

अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। घरों व आसपास नालियों, गड्ढों, कूलरों, टूटी बोतलों, फूलदानों, टायरों और डिब्बों वगैरह में पानी एकत्रित न रखें। गड्ढों को मिट्टी से भर दें, नालियों की नियमित सफाई और कूलरों एवं फूलदानों का पानी सप्ताह में एक बार खाली कर दें, फिर अच्छी तरह सूखा कर दोबारा पानी भरें। पानी की टंकियों और बर्तनों को हमेशा ढक कर रखें। बुखार होने पर खुद चिकित्सा न करें।
इसके अलावा मच्छर नाशक तेल, क्रीम, स्प्रे और अन्य उत्पादों का प्रयोग करें। पूरे कपड़े पहने। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर में माह में एक बार मच्छर नाशक दवा का छिड़काव करें। फ्रिज के नीचे पानी की ट्रे को भी रोजाना खाली करें। इन उपायों को करने से डेंगू और चिकनगुनिया पर अंकुश लगाया जा सकता है।