Advertisement

Haryana News : राजकीय कन्या महाविद्यालय शहजादपुर में राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस का आयोजन

🔴📰 DJN, Haryana News
शहजादपुर (अंबाला)। राजकीय कन्या महाविद्यालय शहजादपुर में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया पंचकुला शाखा ने राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जोखिमों को कम करना और समुदाय में जागरूकता फैलाना था। इस कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पंचकुला शाखा के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने आपदाओं के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, बचाव कार्यों और आपदा प्रबंधन की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जागरूकता बढ़ाने और स्थानीय स्तर पर तैयारी करने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण सामग्री भी वितरित की गई, ताकि छात्राएं अपने घर परिवार और आसपास इस जानकारी का प्रचार प्रसार कर सकें। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कश्मीर सिंह, प्रोफेसर डॉ. चरण दास और धर्मवीर गौतम सहित कॉलेज के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।