Advertisement

Sirmaur : राजपुर में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में डिफेंस कॉलोनी पांवटा साहिब ने जीती ट्रॉफी, गोजर टीम बनी उपविजेता

🔴📰DJN Sirmaur News
पांवटा साहिब (सिरमौर)। स्पोर्ट्स क्लब राजपुर की ओर से राजपुर में 5वीं शहीद वीर समीर दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 25 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में भूतपूर्व सैनिक नायब सूबेदार नरेश चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान पूर्व सैनिक विजय तोमर और अमित तोमर विशिष्ट अतिथि रहे। स्पोर्ट्स क्लब राजपुर के अध्यक्ष नेत्र चौहान ने बताया कि फाइनल मुकाबला डिफेंस कॉलोनी पांवटा साहिब और गोजर के बीच खेला गया। इसमें डिफेंस कॉलोनी पांवटा साहिब की विजय रही।
विजेता टीम को ट्रॉफी और 18,000 रुपए की नगद राशि दी गई। उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी सहित 10,000 रुपए की राशि प्रदान की गई। सभी पुरस्कार मुख्यातिथि द्वारा वितरित किए गए।
इस मौके पर स्पोर्ट्स क्लब राजपुर के उपाध्यक्ष केदार सिंह चौहान, श्याम सिंह चौहान, राजेंद्र तोमर, राजेश तोमर, गुमान सिंह तोमर, राकेश चौहान, प्रवेश तोमर सहित शहीद के परिवार के सदस्य और महिला मंडल सदस्य भी उपस्थित रहे।