Advertisement

Breaking News : ऊना में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, 4 कोच के टूटे शीशे लेकिन यात्री सुरक्षित

🔴📰DJN Himachal Breaking News
ऊना। अंब-अंदौरा से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन पर ऊना के बसाल क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। इस पथराव में ट्रेन के चार कोचों को नुकसान पहुंचा है। इनमें से दो कोच के शीशे टूट गए और दो अन्य कोचों पर निशान पड़ गए। गनीमत रही कि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। घटना शनिवार दोपहर 01:00 बजे की है, जब वंदे भारत ट्रेन अपने निर्धारित समय पर अंब-अंदौरा से दिल्ली के लिए रवाना हुई। ट्रेन के बसाल क्षेत्र में पहुंचते ही अचानक पत्थरबाज़ी शुरू हो गई। हमले में सी-7, सी-10, ई-1 और ई-2 कोच को निशाना बनाया गया। ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत मामले की सूचना अंबाला डिवीजन को दी, जिसके बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और ऊना रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीमों ने देर शाम तक बसाल और उसके आस-पास के गांवों में स्थानीय लोगों से पूछताछ की। लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं मिल पाया है। रेलवे पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है। रेलवे चौकी ऊना के प्रभारी मोहिंद्र सिंह ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। मामले की जांच जारी है और सुरक्षा के लिहाज़ से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।