Advertisement

Sirmaur : उपलब्धि 👉 हिमालयन इंस्टिट्यूट कालाअंब की विपाशा और इशिका ने एचटीपीयू में हासिल किया प्रथम स्थान

🔴 DJN Sirmaur News
कालाअंब (सिरमौर)। हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस के प्रबंधन संस्थान की दो छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में आयोजित मैनेजिंग एडवांस्ड न्यू एज ग्लोबल मैनेजमेंट एक्सीलेंट फेस्ट 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस फेस्ट में संस्थान की एमबीए की छात्रा विपाशा और इशिका को रिसर्च इनसाइट कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है। एचपीटीयू में आयोजित इस फेस्ट में 14 संस्थानों के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें हिमालयन संस्थान के 5 छात्रों ने अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। संस्थान के अन्य छात्रों में सक्षम, अभय और तमन्ना शामिल हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. गुरविंदर बक्शी और वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।