🔴DJN Sirmaur News
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने दड़ा सट्टा लगाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में कालाअंब पुलिस ने गश्त के दौरान त्रिलोकपुर सड़क पर सब्जी मंडी के समीप एक व्यक्ति प्रशांत, निवासी होलीवाला, मवाना, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश को सरेआम दड़ा सट्टा लगवाते हुए दबोचा है। आरोपी के कब्जे से 1200 रुपए नगदी, दड़ा सट्टा की पर्चियां और बॉलपेन बरामद किया गया है। एक अन्य दूसरे मामले में पुलिस ने सब्जी मंडी के समीप ही गश्त के दौरान संदीप गुप्ता, निवासी कटघर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश को दड़ा सट्टा की पर्चियों और 1110 रुपए नगदी के साथ दबोचा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13A – 3 – 67 के तहत मामले दर्ज करके आगामी जांच की जा रही है। एसएचओ कालाअंब कुलवंत सिंह कंवर ने मामले की पुष्टि की है।
Crime News : कालाअंब में दड़ा सट्टा लगाते दो धरे, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
