🔴DJN Himachal News
मंडी। जिला मंडी के थाना क्षेत्र गोहर के तहत एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। उक्त छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी उसी के विद्यालय में बतौर कला अध्यापक कार्यरत है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी अध्यापक छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता था और उसे गलत तरीके से छूता था। इस वजह से छात्रा स्कूल आने से डरने लगी थी। आरोपी अध्यापक की अश्लील हरकतों से तंग आकर छात्रा ने अपने परिजनों को इस बारे अवगत कराया। परिजनों ने इस मामले को स्कूल प्रबंधन के समक्ष उजागर किया और जिला अधिकारी को भी अवगत कराया। तदोपरांत, इस मामले में आरोपी अध्यापक के खिलाफ पुलिस थाना गोहर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Himachal News : नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़, आरोपी अध्यापक के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज
