कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश लॉ कॉलेज कालाअंब में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें एचपी लॉ कॉलेज के सहायक प्रोफेसर जसदीप ने अपने वक्तव्य में भारत में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन से जुड़ी अवधारणा, महत्व और चुनौतियों से विधि छात्रों को अवगत कराया। सहायक प्रोफेसर शिल्पा ठाकुर ने भी छात्रों से बातचीत करते हुए नागरिक संहिता के फायदे और नुकसान के बारे में बताया। विधि विभाग के निदेशक डॉ. अश्वनी कुमार ने छात्रों को समान नागरिक संहिता से संबंधित अपने विचारों से अवगत कराया।उन्होंने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में यह बहुत ही विचारणीय मुद्दा है। कानून का छात्र होने के नाते हर छात्र को यह जानना आवश्यक है।
इस अवसर पर हिमालयन संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल, वाइस चेयरमैन विकास बंसल और सीईओ मन्नत बंसल भी उपस्थित रहे।
Sirmaur : कालाअंब के एचपी लॉ कॉलेज में अतिथि व्याख्यान का आयोजन, समान नागरिकता विषय पर दी जानकारी
