कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को राम विवाह एवं कृष्ण अवतार प्रसंग प्रस्तुत किया गया। वहीं, सोमवार को कृष्ण बाल लीलाओं और कृष्ण – रुक्मणि विवाह का स्वामी भूसुंडी जी महाराज ने बहुत ही सुंदर वर्णन किया। सैंकड़ों स्थानीय लोग भक्तिमय माहौल में कथा श्रवण करते हुए आनंद विभोर हो उठे। रविवार को जहां राम – सीता विवाह और कृष्ण अवतार की सुंदर झांकियों का प्रस्तुतिकरण किया गया, वहीं, सोमवार को बाल कृष्ण को झूलना झुलाने और कृष्ण – रुक्मणि विवाह की झांकियों की भी आकर्षक प्रस्तुति रही।
इस दौरान समिति के सदस्य टोनी शर्मा, पवन गर्ग, संदीप गुप्ता सहित सैंकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Sirmaur/Ambala : कालाअंब में भागवत पुराण कथा में सुंदर झांकियों का समावेश, माहौल बना भक्तिमय
