Advertisement

Breaking News : पठानकोट से अगवा बच्चे के मामले में हुआ चौकाने वाला खुलासा, 👉 जानें यहां

चंडीगढ़। बीते दिनों पठानकोट से अगवा हुए बच्चे के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, पंजाब पुलिस ने हिमाचल पुलिस के सहयोग से बच्चे के अगवा होने के 7 घंटे बाद ही हिमाचल के नूरपुर क्षेत्र से बच्चें को सकुशल ढूंढ निकाला था। जिसे एक पुल के नीचे छिपाया गया था। हालांकि, आरोपी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए थे। पुलिस इस अपहरण का मास्टरमाइंड हिमाचल प्रदेश के नूरपुर का बीएसएफ का बर्खास्त सिपाही अमित राणा समझ रही थी। लेकिन तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए जब जांच की गई तो इस पूरे प्रकरण में मास्टरमाइंड बच्चे के करीबी ही निकले।
जानकारी के मुताबिक बच्चे के पिता एक व्यवसाई हैं। उन्होंने अपने कारोबार को चलाने के लिए कई लोगों को काम पर रखा हुआ है। इन्हीं में एक युवती भी शामिल है जो बच्चे के पिता की एक भरोसेमंद कर्मचारी है और सारा रुपए पैसे का काम संभालती है। युवती और युवती के पति का बच्चे के घर आना जाना है। बस यहीं से बच्चे को अगवा कर दो करोड़ रूपए की फिरौती मांगने की योजना पर विचार किया जाने लगा।
लेकिन दोनों पति पत्नी अकेले इस अपराध को अंजाम नहीं दे सकते थे। इसलिए उन्होंने बीएसएफ से बर्खास्त जवान हिमाचल के अमित राणा की मदद ली। बताया जा रहा है कि अमित राणा पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है। लिहाजा, इस काम में उक्त युवती और उसके पति का अमित राणा मददगार बना। इन तीनों के अलावा एक और चौथा आरोपी भी है जो युवती के पति के साथ ही जेसीबी मशीन चलाने का काम करता है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पति के साथी और अमित राणा की तलाश की जा रही है।