Advertisement

Sirmaur : वन विकास निगम का मंडलीय प्रबंधक भेजा 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के नाहन में तैनात मंडलीय प्रबंधक अश्वनी कुमार वर्मा को शनिवार को विजिलेंस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस रिमांड में जाने के बाद अब आरोपी का निलंबन भी तय है। साथ ही विजिलेंस अब आरोपी के बैंक खातों और अन्य संपत्ति की भी जांच करेगी।
बता दें कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक ठेकेदार की शिकायत पर आरोपी को वन विकास निगम के नाहन कार्यालय से ही रंगे हाथों 50,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। आरोपी ने शिकायतकर्ता ठेकेदार से 67 लाख रुपये के बकाया बिलों को पास करने की एवज में 2 फीसदी कमीशन की डिमांड की मांग रखी थी। इसके साथ ही बिलों को पास न करने की धमकी भी दी थी। लिहाजा, संबंधित ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस नाहन से की। शिकायत के आधार पर टीम ने आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया और रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की एसपी अंजुम आरा ने बताया कि आरोपी डिविजनल मैनेजर को अदालत से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उन्होंने माना कि विजिलेंस आरोपी के बैंक खातों व अन्य संपत्ति की भी जांच करेगी।