Advertisement

Sirmaur : नाहन में हरे भरे चीड़ के 8 पेड़ काटने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, न्यायलय में होंगे पेश

नाहन (सिरमौर)। नाहन – शिमला रोड़ पर आईटीआई के नजदीक जंगल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति के 8 चीड़ के हरे भरे पेड़ काटे जाने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कल न्यायलय में पेश किया जाएगा। बता दें कि 24 अगस्त को आईटीआई के पास जंगल से हरे भरे 8 चीड़ के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया था। जिस को लेकर पुलिस चौकी गुन्नू घाट में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसकी जांच करते हुए चौकी प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए इस मामले में वांछित चार आरोपियों सितार खान पुत्र सुकुर खान, निवासी गांव व डाकघर कोलर, तहसील पौंटा साहिब, जाहिद हुसैन उर्फ शकील पुत्र लहूदीन, ताज मोहम्मद पुत्र अमीर हसन निवासी गांव भेड़ों, डाकघर मातर, तहसील नाहन और जगदीश चंद्र उर्फ जग्गा पुत्र नानक चंद निवासी गांव रुकडी डाकघर शंभू वाला तहसील नहान को गिरफ्तार किया। हालांकि उक्त मामले में अभी मौका से चोरी किए गए चीड़ के पेड़ों की लकड़ी और वारदात के दौरान प्रयोग की गई गाड़ियों को बरामद किया जाना बाकी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया की सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।