राजगढ़ (सिरमौर)। जिला सिरमौर का लाल जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुई आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गया है। राजगढ़ के हाब्बन क्षेत्र के पालू गांव के लांस नायक प्रवीण शर्मा (26) वन पैरा स्पेशल फोर्स में तैनात थे। उनकी शहादत की सूचना मिलते ही समूचा जिला सिरमौर गमगीन हो गया है। वीरगति को प्राप्त हुए लांस नायक प्रवीण शर्मा जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में चल रहे ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा थे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार दोपहर बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गए, जबकि तीन जवानों के घायल होने की सूचना है।
इसमें हिमाचल का लाल भी शहीद हो गया। देर शाम सेना के अधिकारियों ने प्रवीण के परिवार को उनकी शहादत की सूचना दी। उनकी शहादत से राजगढ़ इलाके में शोक की लहर है।
सैनिक कल्याण बोर्ड सिरमौर के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने सिरमौर के लाल के वीरगति को प्राप्त होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि देर शाम सूचना मिल गई थी। उन्होंने तुरंत डीसी सिरमौर को ये सूचना दी। उन्होंने बताया कि शहीद की पलटन के सैनिक गांव पहुंच गए हैं। जल्द उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा। पूरे सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव देह की अंत्येष्टि की जाएगी।
Sirmaur : सिरमौर का लाल आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद, पूरे सिरमौर में शोक की लहर
