दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत देवनी में शनिवार को अतुल मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ किया गया। इसमें कालाअंब के एक उद्योग ऐल्जन हेल्थकेयर के महाप्रबंधक एवं समाजसेवी रोहित शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सिरमौर के अलावा पंजाब और हरियाणा की 32 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट को ऐल्जन हेल्थकेयर की ओर से खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रायोजित किया गया है। खदरी क्रिकेट क्लब की ओर से देवनी के लाल पीपल मैदान में चल रही इस प्रतियोगिता का समापन रविवार को कांग्रेसी नेता जयदीप शर्मा करेंगे।
विजेता टीम को मुख्यातिथि की ओर से 21,000 रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उपविजेता टीम और खिलाड़ियों के लिए आकर्षक इनाम भी रखे गए हैं।
इस अवसर पर मुख्यातिथि रोहित शर्मा ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। खेलों से भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। साथ ही सामुदायिक एकता और सामाजिक सेवा की भावना को भी बल मिलता है। इस मौके पर दर्जनों टीमों के खिलाड़ी और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।