Advertisement

Sirmaur : कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र के इन क्षेत्रों में एक अगस्त को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

दैनिक जनवार्ता

नाहन (सिरमौर)। विद्युत उपमंडल कालाअंब के तहत आने वाले क्षेत्रों में एक अगस्त को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि वीरवार को 220/132/33KV सबस्टेशन अंधेरी और 132/33/11KV सबस्टेशन जोहड़ों में परस्पर विनिमय स्थापित करने के लिए कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के चलते बर्मा पापड़ी, धौलाकुआं, कालाअंब नंबर 01, अंबाशक्ति इस्पात व 11KV के फीडर एवं फीडर नंबर 02, 04, 10 और इसके साथ लगते गांव त्रिलोकपुर, खैरी, जोहडों, कौलांवालाभूड, जंगलावाला भूड, पालियो व गुमटी आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।
सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली आपूर्ति सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है।