Advertisement

Sirmaur : कांस्टेबल वर्दी में कर रहा था ये 👉 काम, एसएसपी ने किया सस्पेंड

 

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस के कांस्टेबल को वर्दी में विदेशी महिला से आपत्तिजनक लाइव चैटिंग करने पर सस्पेंड कर दिया गया है। विदेशी महिला के साथ पुलिस कांस्टेबल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी सिरमौर ने कांस्टेबल को निलंबित किया है।

वीडियो में सिरमौर पुलिस के कांस्टेबल को वर्दी में एक विदेशी महिला के साथ आपत्तिजनक इशारों में बातचीत करते हुए स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है। जैसे ही वीडियो सिरमौर जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा के पास पहुंची तो उन्होंने इस मामले को पुलिस कांस्टेबल के वर्दी में होने के कारण गंभीर बताया।

इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने संबंधित पुलिस कांस्टेबल की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।