दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश स्कूल डीपीई संघ सिरमौर के चुनाव में गागल शिकोर स्कूल के डीपीई संजय कुमार को सर्वसम्मति से नया जिला अध्यक्ष चुन लिया गया है। जबकि, मोगीनंद स्कूल के डीपीई सतीश पुंडीर को महासचिव पद की कमान सौंपी गई है। रविवार को जिला मुख्यालय में हुए चुनाव से पूर्व एक आम सभा आयोजित हुई, जिसमें जिला सिरमौर के सात जोन के 40 डीपीई ने हिस्सा लिया।
आम सभा के दौरान सभी सदस्यों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि जिला सिरमौर स्कूल डीपीई संघ की कार्यकारिणी से एमपी एड वाले डीपीई ने सभी पदों से त्याग पत्र देने के साथ अपनी नई एसोसिएशन अलग से गठित कर ली है। इसको देखते हुए सभी पदाधिकारियों ने अपने पदों से भी त्यागपत्र दे दिया है। जबकि इस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पिछले 6 साल से न तो चुनाव करवा रहे हैं और ना ही पद छोड़ने को तैयार हैं। लिहाजा, आम सभा में मौजूद सभी सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया और नई जिला कार्यकारिणी का गठन कर दिया।
इस मौके पर नए जिला अध्यक्ष और महासचिव के साथ साथ रामपुर भारापुर स्कूल के डीपीई भविंद्र सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लुधियाना स्कूल के डीपीई देवपाल को सह सचिव, बागथन स्कूल की डीपीई प्रीतिका गुरुंग को कोषाध्यक्ष, भगानी और सनियो दीदग स्कूलों के डीपीई राजेश पुंडीर और भाग सिंह को उपाध्यक्ष और बांदली ढाढस स्कूल के डीपीई विजय कुमार को मुख्य सलाहकार पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसके साथ साथ दाडो देवरिया के अविनाश पंवार को प्रेस सचिव बनाया गया है। चुनाव प्रकिया के दौरान कपिल मोहन समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।