दैनिक जनवार्ता
मंडी। जिला मंडी की उप तहसील छत्तरी के गुड़ा कंढीधार पटवार वृत में तैनात पटवारी को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी के खिलाफ पुलिस थाना मंडी में मामला दर्ज किया गया है। लिहाजा इस मामले की जांच का जिम्मा निरीक्षक विनोद ठाकुर को सौंपा गया है।
जानकारी के मुताबिक पटवार वृत गुड़ा कढ़ीधार में कार्यरत पटवारी राजेश कुमार ने राजस्व संबंधी कार्यों के बदले 10 हजार रुपये की मांग की थी। बहरहाल, शिकायकर्ता ने 4 जुलाई को पहली किस्त के रूप में पांच हजार रुपये दे दिए थे। दूसरी किस्त में तीन हजार रुपये देने की बात तय हुई। इसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और आरोपी को दूसरी किस्त के तीन हजार रूपये रिश्वत लेते हुए विजिलेंस इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर और उनकी टीम ने पटवार सर्किल में ही पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। डीएसपी विजिलेंस प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है।