दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश पुलिस के दक्षिणी क्षेत्र के आईजी डॉ. जेपी सिंह ने नाहन में पत्रकारवार्ता में कहा कि पुलिस विभाग में किसी कर्मचारी को यदि अपने वरिष्ठ कर्मी या अधिकारी से कोई शिकायत या परेशानी है तो इसकी शिकायत विभाग के बड़े अधिकारी से की जा सकती है।
ऐसे मामलों में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना विभाग के नियमों के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि बीते दिनों सिरमौर जिला के कालाअंब पुलिस थाने के एक पुलिसकर्मी द्वारा वायरल किया गया वीडियो पुलिस नियमों के खिलाफ था और इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। आईजी जेपी सिंह ने कहा कि पशु कुर्बानी के मामले में जो तस्वीरें वायरल हुई थी वह आपत्तिजनक थी। इस तरह की तस्वीरों और भ्रामक सामग्री को सोशल मीडिया पर वायरल करने से हर किसी को बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड से सटा है, ऐसे में यहां की सीमाओं पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पुलिस पर रहता है। सिरमौर पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही है।
आईजी ने लोगों से आह्वान किया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल संयम से करें और किसी भी प्रकार की ऐसी हरकत सोशल मीडिया पर न करें, जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में सिरमौर पुलिस गत वर्ष की तुलना में बेहतरीन कार्य कर रही है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह, डीएसपी नाहन रमाकांत ठाकुर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।