दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। शुक्रवार को आठवें राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन सिरमौर जिला के पांच अप मंडलों में चिन्हित स्थान पर किया गया। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुमित खिमटा ने बताया कि आगामी मानसून के दृष्टिगत फ्लैश फ्लड और लैंड स्लाइड की संभावना को देखते हुए यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मॉक ड्रिल में पुलिस होमगार्ड राजस्व स्वास्थ्य एवं अन्य सभी संबंधित विभागों ने अभ्यास में भाग लिया।
नाहन उपमंडल के तहत औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के रुचिरा पेपर मिल में आग के कारण क्लोरीन गैस के रिसाव पर औद्योगिक आपदा का अभ्यास किया गया। वहीं, संगड़ाह उप मंडल के तहत एसडीएम सुनील कायत की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व अभ्यास करवाया गया। जिले के पांवटा साहिब उपमंडल के तहत नजदीक कच्ची धनक सिरमौर ताल में फ्लैश फ्लड एवं भूस्खलन, बादल फटना व सुरक्षित निकासी योजना आदि पर पूर्व अभ्यास करवाया गया।
इसी प्रकार का फोटा उपमंडल के तहत गांव अंबोंन में एसडीएम राजेश वर्मा की अध्यक्षता में भूस्खलन, भू धंसाव, फ्लैश फ्लड स्थिति पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। पच्छाद उपमंडल में एसडीएम संजीव धीमान की अगुवाई में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र की स्थिति पर अभ्यास करवाया गया।