Advertisement

Delhi एनसीआर : दिल्ली में प्रचंड गर्मी से हाल बेहाल, अभी राहत के आसार नहीं

दैनिक जनवार्ता
दिल्ली। देश की राजधानी में इन दिनों भारी तपिश से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के तापमान में बीते एक दशक में लगभग 7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है।

मई माह वर्ष 2014 की अपेक्षा मई 2024 में दिल्ली का तापमान अधिक दर्ज किया जा रहा है। इससे अभी राहत के भी आसार नहीं हैं। पूर्वानुमान है कि जून के पहले सप्ताह तक लोग 40 डिग्री से ऊपर की तपिश झेलते रहेंगे।

सेटेलाइट डाटा के आधार पर की गई मैपिंग से पता चला कि दिल्ली के औसत तापमान में बढ़ोतरी की शुरुआत 1998 से हो रही है, लेकिन 2014 के बाद से इसमें तेजी से इजाफा हुआ है। एक दशक के तापमान में सात डिग्री का फर्क आ गया है। विशेषज्ञ बताते हैं कि गर्म द्वीप स्थानीय मौसम पर सीधा असर डाल रहे हैं। गर्म इलाकों में अपेक्षाकृत बारिश कम होती है, जबकि हरे-भरे इलाकों में ज्यादा। इसकी वजह यह है कि हरे क्षेत्र हवा की नमी खींच लेते हैं। जबकि कंक्रीट वाले इलाकों की हवा पूरी तरह शुष्क रहती है।