दैनिक जनवार्ता
दिल्ली। भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान अजय कुमार के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि जवान की मौत हीट स्ट्रोक (लू लगने) की वजह से हुई है। वर्तमान में देशभर में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। इसका असर रेगिस्तानी बॉर्डर पर अत्यधिक है। जहां तापमान 55 डिग्री से भी ऊपर चला गया है। इस भीषण गर्मी की वजह से बीएसएफ के जवान भी परेशान हैं। अजय कुमार रविवार को सीमा चौकी भानु पर तैनात थे। भीषण गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रामगढ अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में आज सुबह जवान ने दम तोड़ दिया।
National News : जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान शहीद, रेगिस्तान का अत्यधिक तापमान जिंदगी पर पड़ रहा भारी
