Advertisement

Himachal Accident : जिला मंडी के सिराज क्षेत्र में दुखद सड़क हादसा, एक की मौत दूसरा घायल

दैनिक जनवार्ता
मंडी। जिला मंडी के उपमंडल सराज में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह पेश आया। हादसे में एक ऑटो दो साै मीटर गहरी खाई में गिर गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान योगेश कुमार पुत्र लोहारू राम, गांव कोट, तहसील चच्योट, जिला मंडी के रूप में हुई है। बुधवार सुबह दो सगे भाई योगेश और दिनेश मेला लगाने के लिए निकले। इसी बीच दोनों लंबाथाच – शिलिबागी सड़क पर बगलयारा पहुंचे, तो उनका ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऑटो में सवार बड़े भाई योगेश कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे की खबर सुनते ही कोट गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। थाना प्रभारी जंजैहली रूप सिंह ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।