दैनिक जनवार्ता
दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में एक मई को बम की धमकी भरे मेल आए जिससे डर का माहौल बन गया। आज पुलिस ने इस खबर को अफवाह बता दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ लोग बम संबंधी अफवाह फैला रहे हैं। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने लोगों को सचेत भी किया है। पुलिस ने कहा कि इससे संबंधित किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और न ही आगे भेजें।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया यानी व्हाट्सएप ग्रुप्स के कुछ चैट्स पर कुछ ऑडियो मैसेज शेयर किए जा रहे हैं कि कुछ स्कूलों में बम मिले हैं, जबकि ये सच नहीं है। ये संदेश झूठे हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है।
आईपीएस सुमन नलवा ने कहा कि व्हाट्सएप पर कुछ स्कूलों में कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद होने की फर्जी खबरें व्हाट्सएप मैसेज के रूप में भेजी जा रही हैं। ये मैसेज पूरी तरह से झूठे हैं। ऐसे किसी मैसेज पर भरोसा करने या आगे भेजने से पहले उसकी सत्यता और जानकारी की जांच कर लें।