दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब के सूरजपुर क्षेत्र में एक छात्र ने 12वीं कक्षा में फेल होने पर घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय रोहित, पुत्र फूल सिंह, निवासी चासी, तहसील नाहन अपने माता-पिता के साथ सूरजपुर में रहता था। रोहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरूवाला में 12वीं कक्षा में पढ़ता था और इस बार रोहित ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी।
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें रोहित फेल हो गया। इसके बाद से वह तनाव में था। मंगलवार दोपहर के समय रोहित अपने कमरे में गया और फंदा लगा लिया। थोड़ी देर बाद जब परिजन कमरे में गए तो रोहित को फंदे पर लटका हुआ देख उनके होश उड़ गए। परिवार वालों ने तुरंत उसे फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि छात्र द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।