दैनिक जनवार्ता
धर्मशाला (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार 12वीं का रिजल्ट 73.76 फीसदी रहा। जिला दंडाधिकारी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बतौर बोर्ड चेयरमैन 12वीं के नतीजे घोषित किए। धर्मशाला बोर्ड मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणामों की घोषणा की गई। बड़ी बात ये है कि इस मर्तबा शिक्षा विभाग ने 25 दिन में रिजल्ट घोषित किया है।
छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपने रोल नंबर की मदद से ऑनलाइन मार्कशीट देखने की सुविधा मुहैया कराई गई है।
विज्ञान संकाय में 98.80 फीसदी अंक हासिल कर कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 12वीं में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए।
बता दें शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 85,777 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 63,092 अभ्यर्थी पास हुए हैं। कला, वाणिज्य और विज्ञान इन तीनों संकाय में 41 टॉपर हैं। इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं। जिला दंडाधिकारी कांगड़ा और स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टॉपरों में सरकारी स्कूल के 10 और निजी स्कूल के 31 विद्यार्थी हैं। पिछले साल परिणाम 79.4 फीसदी रहा था। पास प्रतिशतता पिछले वर्ष के मुकाबले कम है। 13,276 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है।