Advertisement

Himachal Crime : नाबालिग से दुष्कर्म, डरावने वीडियो दिखाकर दिया घटना को अंजाम, केस दर्ज

दैनिक जनवार्ता
ऊना। जिला ऊना में एक नाबालिग से दुराचार का मामला सामने आया है। नाबालिग की उम्र महज 17 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो भी वायरल की हैं। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि वह किराए की दुकान में सिलाई का काम करती है। उसकी 17 वर्षीय बेटी भी दुकान पर हाथ बंटाती है। उनकी दुकान के आस-पास एक युवक भी काम करता था। युवक की उसकी बेटी से जान पहचान हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी गैर मौजूदगी में युवक ने बेटी को डरावने वीडियो दिखाकर शारीरिक संबंध बनाए।

महिला ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से आरोपी ने बंदूकों की तस्वीरें और चाकू आदि दिखाकर, डरा-धमकाकर प्रताड़ित करके गलत काम किया। जब उसकी बेटी ने उसे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने से रोका तो उसने धमकियां दीं। शनिवार को उन्हें पता चला कि आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो डाल दिए हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अंब वसूधा सूद ने मामले की पुष्टि की है।