दैनिक जनवार्ता
ऊना। जिला ऊना में 19 वर्षीय प्रशिक्षु छात्र की आईटीआई की तीसरी मंजिल की छत से गिरकर मौत हो गई है। मृतक की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी धुंधलाए, तहसील बंगाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि छात्र छत के ऊपर फोन सुन रहा था कि लिफ्ट के लिए रखे खाली स्पेस में पैर फिसलने से वह तीसरी मंजिल से सीधे नीचे गिर गया।
जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार राजकीय आईटीआई डुमखर का प्रशिक्षु था। आईटीआई ब्वॉयज ऊना में इन दिनों खेल प्रतियोगिता चल रही हैं। इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से आईटीआई के करीब 500 प्रशिक्षु खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। चौथे दिन शनिवार को भी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के बाद प्रशिक्षु खिलाड़ी सरकारी आईटीआई ऊना में मौजूद थे।
इसी दौरान वह छत पर फोन सुन रहा था कि पैर फिसलने से वह तीसरी मंजिल से गिर गया। इसके बाद उसे उपचार के लिए ऊना अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि की है।