दैनिक जनवार्ता
शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला के उपमंडल रोहडू में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव अस्तानी में दिला राम के बगीचे में कमल नाम का व्यक्ति काम करता था। शनिवार की शाम उसके साथ काम करने वाले एक अन्य व्यक्ति से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो बाद में झगड़े में तब्दील हो गई। पर बहस हो गई। इसी दौरान आरोपी ने कमल पर तेजधार हथियार से वार कर दिया, जिससे कमल की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी दोनों ही नेपाली मूल के हैं।
डीएसपी रोहड़ू रविन्द्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम मौके पर जाकर कार्रवाई में जुटी हुई है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।