दैनिक जनवार्ता
नारायणगढ़ (अंबाला)। नारायणगढ़ से चंडीगढ़ के लिए पर्याप्त बस सेवा न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि नारायणगढ़ से चंडीगढ़ के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सर्विस पर्याप्त नहीं है, जबकि निजी या सहकारी परिवहन की बसें पंचकुला तक ही चल रही हैं।
ऐसे में चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को दूसरे राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड या फिर पंजाब रोडवेज की बसों पर निर्भर होना पड़ रहा है। इन राज्यों की बसें भी गिनी चुनी ही चल रही हैं। बहरहाल, नारायागढ़ से चंडीगढ़ जाने के लिए पर्याप्त बस सेवा उपलब्ध न होने के कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इलाकावासियों में पंकज, रोहित, पुन्नू राम, राकेश कुमार, सोहन आर्य, सुभाष चंद और रवि चौधरी ने बताया कि नारायणगढ़ से चंडीगढ़ 43 सेक्टर तक रोडवेज की सीधी बस सेवा पर्याप्त न होने से दिक्कतें पेश आ रही हैं। निजी बसें भी पंचकुला तक ही चलाई जा रही हैं। ऐसे में सेक्टर 32 स्थित मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और पीजीआई चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
उन्होंने बताया कि पंचकुला पहुंचकर चंडीगढ़ के लिए बस बदलनी पड़ रही है। लोगों ने मांग की है कि जनता की इस परेशानी को देखते हुए चंडीगढ़ तक पर्याप्त बस सेवा उपलब्ध कराई जाए ताकि यात्रियों की दिक्कत कम हो।