Advertisement

सिरमौर : जिला सिरमौर में शराब के ठेके 78.41 करोड़ में हुए नीलाम

Himachal Pradesh; Sirmaur; Local News; 05 March 2024
———————————————————————————————-
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन के डीआरडीए हॉल में आज सिरमौर की 6 शराब इकाइयों की नीलामी 78 करोड़ 41 लाख रुपये में हुई। नीलामी की प्रक्रिया सुबह 11ः00 बजे शुरू हुई और शाम 5ः00 बजे तक चली। नाहन-कालाअंब, ददाहू-राजगढ, खजूरना-बहराल, नैना टिक्कर-जमटा, बद्रीनगर-शिलाई और पुरूवाला-गोविंदगढ इकाइयां लेखराम एंड कंपनी सोलन के पक्ष में गई।

नीलामी प्रक्रिया जिला दंडाधिकारी सुमित खिमटा की देखरेख में संपन्न हुई। बता दें कि विभाग ने छह यूनिटों का आरक्षित मूल्य 78,40,30, 458 रुपये निर्धारित किया था। इस दौरान सारी इकाइयां लेखराम एंड कंपनी के नाम हुई। लिहाजा, सिरमौर का राज्यकर एवं आबकारी विभाग शराब के ठेकों की नीलामी करने में भी सफल रहा है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त कर एवं आबकारी साउथ जोन विवेक कुमार, उपायुक्त राज्यकर एवं आबकारी मुख्यालय शिमला से अनुपम कुमार सिंह, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला सिरमौर से हिमांशु पंवार समूची नीलामी प्रक्रिया में उपस्थित रहे।