Advertisement

सिरमौर : राष्ट्रीय बजरंग दल की कार्यकारिणी का विस्तार, इन चेहरों को मिली ये जिम्मेदारी

राष्ट्रीय बजरंग दल हिमाचल ने जिला सिरमौर कार्यकारिणी का किया विस्तार, सुभाष चंद्र को उपाध्यक्ष, इंदिरा चावरिया और रमन शर्मा को जिला सिरमौर सचिन का दायित्व

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। राष्ट्रीय बजरंग दल ने जिला सिरमौर कार्यकारिणी का विस्तार किया है प्रांत कौर कमेटी और हिमाचल प्रभारी रजनी ठुकराल की ओर से आज जिला सिरमौर के उपाध्यक्ष का दायित्व सुभाष चंद, जिला सचिव का दायित्व रमन शर्मा और इंदिरा चावरिया को सौंपा गया है।

इसके अलावा नाहन, पांवटा साहिब और शिलाई प्रखंड की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया। इसमें चंद्रशेखर और विशाल को नाहन प्रखंड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि पंकज शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया है। शिलाई से संजू नेगी और पांवटा साहिब से मयंक चौहान को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नाहन कार्यकारिणी में अमित नारनौल, करण, सनी सिंह, प्रदीप, लाल सिंह और अमन शर्मा को जगा दी गई है। शिलाई से प्रदीप राजपूत, कमलेश ठाकुर, अमन तोमर शामिल किए गए हैं। साथ ही साथ ही अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद पावटा साहिब के अध्यक्ष विनीत, ओजस्विनी, उमा चौधरी और राकेश चौधरी को जिला मंत्री का दायित्व दिया गया है।