Advertisement

सिरमौर : जिला सिरमौर में इन तारीखों में होगा विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

दैनिक जनवार्ता न्यूज़
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के नाहन और पच्छाद विकासखंड की समस्त पंचायतों में 19 फरवरी राजगढ़ और पांवटा साहिब विकासखंड की सभी पंचायतों में 20 फरवरी और शिलाई संगड़ाह व तिलोरधार विकासखंड की समस्त पंचायत में 21 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे विशेष ग्राम सभा बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जिला सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की सोहलवीं किस्त शीघ्र ही जारी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि 12 से 21 फरवरी तक जिन पात्र किसानों को योजना का लाभ नहीं मिला है, उनके लिए योजना में पंजीकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि पात्र किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके। पीएम किसान सम्मान योजना में पात्र किसानों को शामिल करने के लिए सिरमौर जिला की समस्त पंचायतों में विशेष ग्राम सभा बैठकों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने सभी पात्र किसानों से योजना का लाभ उठाने के लिए इन विशेष ग्राम सभा बैठकों में शामिल होने का आग्रह किया है।