Advertisement

HP News : मानदेय में 1900 रुपए की बढ़ोतरी से एसएमसी अध्यापक नाराज, कक्षाओं के बहिष्कार का ऐलान

वेतन में 1900 रुपए की बढ़ोतरी पर भड़के एसएमसी अध्यापक, कक्षाओं के पूर्ण बहिष्कार का ऐलान

दैनिक जनवार्ता न्यूज
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर एसएमसी अध्यापकों ने विरोध जताया है। एसएमसी अध्यापक निर्मल ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जो बजट पेश किया है, इसमें एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में केवल 1900 रुपए मासिक की बढ़ोतरी की गई है। यह उनके साथ कोरा मजाक है।

एसएमसी अध्यापक नियमितीकरण की मांग को लेकर 27 जनवरी से अनशन पर बैठे हैं और पिछले दस दिन से पेन डाउन हड़ताल पर हैं। आगामी सप्ताह वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, लेकिन सरकार अब भी गंभीर नहीं है।

19 फरवरी से एसएमसी शिक्षक पूर्ण रूप से कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे और स्कूल नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापक इस मानदेय बढ़ौतरी के विरोध में अपने परिवारों सहित विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

एसएमसी अध्यापकों का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने उन्हें 12 फरवरी को बुलाया था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि कैबिनेट सब कमेटी ने अंतिम रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे 14 फरवरी को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। बहरहाल, उन्हें पूरी उम्मीद थी कि 17 फरवरी को बजट पेश करने के दौरान उनकी मांगों को सरकार पूरा करेगी, लेकिन सरकार ने मात्र 1900 रुपए मानदेय बढ़ाकर पल्ला झाड़ लिया है। इससे एसएमसी अध्यापकों में सरकार के प्रति भारी रोष है।