Advertisement

अंबाला : जिले में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि, नकदी फसलों को नुकसान

जिला अंबाला के शहजादपुर और नारायणगढ़ क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि, नकदी फसलों को भारी नुकसान

दैनिक जनवार्ता न्यूज़
नारायणगढ़ (अंबाला)। जिला अंबाला के नारायणगढ़ और शहजादपुर क्षेत्र में वीरवार को बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। बताया जा रहा है कि कांच की गोली और इससे भी बड़े आकार के ओलावृष्टि होने से सब्जियों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।

दूसरी ओर ओलावृष्टि से क्षेत्र के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है जिससे आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ने के आसार बन गए हैं। भारी ओलावृष्टि के बीच बारिश की बूंद से फसलों को राहत मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों में मनीराम, सोमनाथ, लज्जाराम, दिलप्रीत सोहन सिंह, नरेश कुमार, ऋषिपाल ने बताया कि क्षेत्र में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई है। फसलों को बारिश से जहां लाभ मिला है, वहीं ओलावृष्टि से नुकसान भी पहुंचा है। काफी अरसे से सूखा और कोहरा पड़ रहा था। ऐसे में फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।