कालाअंब के एचपी कॉलेज ऑफ लॉ में मनाई गयी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के एच पी लॉ कॉलेज कालाअम्ब में बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में पराक्रम दिवस समारोह आयोजित किया गया। इसमें लॉ के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कॉलेज के प्रधानचार्य डॉ. अश्वनी कुमार ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नेता जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के स्वतंत्रता आंदोलन में बहुमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए उनकी शिक्षाओं और आदर्शों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। सहायक प्रोफेसर अंकित ठाकुर और बिंद्रा नेगी ने बच्चों को नेताजी के जीवन मूल्यों से छात्रों को अवगत कराया। साथ ही यह भी बताया कि ये दिन पराक्रम दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल, वाईस चेयरमैन विकास बंसल और सीईओ मन्नत बंसल सहित कालेज के अन्य प्रोफेसर भी उपस्थित रहे।