Advertisement

सिरमौर : प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर पहुंचे 10 हजार श्रद्धालु, नववर्ष की मंगलकामना की।

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में वर्ष के आखिरी दिन रविवार को लगभग 10,000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। हालांकि माता बाला सुंदरी मंदिर में सुबह करीब 11:00 बजे तक कोहरे के कारण श्रद्धालुओं की आमद कम रही, लेकिन अपराह्न 12:00 बजे के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में एकाएक वृद्धि होती गई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु विशेष रूप से नव वर्ष में खुशहाली और तंदुरुस्ती की मनोकामना लेकर माता के दरबार पहुंचे। कड़कती ठंड में भी श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। सभी श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक कतारबद्ध होकर माता के दर्शन किए। मंदिर न्यास समिति त्रिलोकपुर के प्रभारी विजय पाल सिंह ने बताया कि साल 2023 के अंतिम दिन रविवार को लगभग 10,000 श्रद्धालु त्रिलोकपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हरियाणा क्षेत्र में कोहरा पड़ने की वजह से श्रद्धालु कम संख्या में पहुंचे। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे और प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।