दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के कालाअंब-मोगीनन्द औद्योगिक क्षेत्र में कोहरे ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। वीरवार सुबह औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और मोगीनन्द में कोहरा छाने से वाहनों को लाइट जलाकर आवागमन करना पड़ा। सुबह के समय इलाके का तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दोपहर के समय धूप खिलने के बाद तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहा। शाम के समय तापमान के घटने के क्रम जारी रहा।

हिमुडा कॉलोनी मोगीनन्द में छाया कोहरा।
क्षेत्र में एकाएक सर्दी बढ़ने से सर्दी जनित रोगों खांसी, जुकाम, बुखार के बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है। बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी से बचने और एहतियात बरतने के पहले ही निर्देश दिये हुए हैं। क्षेत्रवासियों में ग्राम पंचायत उप प्रधान इस्लाम मोहम्मद, संजय कुमार, ललित कुमार, राकेश, दिनेश, राधेश्याम और प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कोहरा गिरना शुरू हो गया है। इससे तापमान में गिरावट आई है और सर्दी बढ़ गई है। अमूमन 25 दिसंबर से मध्य फरवरी तक क्षेत्र में ठंड का प्रकोप रहता है। कालाअंब स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम औषधालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर राणा ने बताया कि सर्दी जनित रोगों में मुख्यतः खांसी, जुकाम, बुखार, जोड़ों और कमर में दर्द जैसी बीमारियों के बढ़ने की संभावना रहती है। ऐसे में एहतियात बरतने से ही बचाव हो सकता है। लिहाजा सर्दी के प्रभाव से बचने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें। कोई भी रोग होने पर उसकी चिकित्सा योग्य चिकित्सक से कराएं।