Advertisement

Shimla News : हि. प्र. विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के साथ मारपीट, पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
शिमला 01 नवंबर। राजधानी शिमला में हि.प्र. विश्वविद्यालय में तैनात कम्प्यूटर साइंस के प्रोफेसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले उनका रास्ता रोका और उसके बाद गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित प्रो. डॉ. नवीन कुमार ने पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वो फैकल्टी गेस्ट हाउस के समीप से गुजर रहे थे तो चार युवकों ने उनका रास्ता रोककर बेवजह मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं आरोपियों ने उनको जान से मारने की भी धमकी दी। बहरहाल, पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके तफ्तीश में जुटी हुई है।