Advertisement

Sirmaur News : धौलाकुआं में इस्पात उद्योग के प्रदूषण के विरोध में ग्रामीणों का अनशन। पुतला फूंक कर जताया आक्रोश।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 30 अक्तूबर। जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत आने वाले धौलाकुआं क्षेत्र में एक इस्पात उद्योग के प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों की हड़ताल लगातार जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि वैली आयरन नामक इस्पात संयंत्र क्षेत्र में भारी प्रदूषण फैला रहा है। इसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब ग्रामीणों ने इस हड़ताल को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि वैली आयरन इस्पात संयंत्र से क्षेत्र में प्रदूषण से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और फसलों को भी भारी क्षति पहुंच रही है। आप नेता नाथू राम ने कहा कि ग्रामीण उक्त उद्योग के खिलाफ कार्यवाही की लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। हड़ताल करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचा। लिहाजा, ग्रामीणों ने आंदोलन और तेज़ करने की चेतावनी दी है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुतला जलाकर भी अपना विरोध प्रदर्शन किया।