दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) 29 अक्तूबर। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए विश्व कप मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से पराजित किया। भारत की इस शानदार जीत पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 229 रन बनाए। बता दें कि भारतीय टीम एकमात्र एक ऐसी टीम है जो इस विश्व कप मैचों में अब तक आल आउट नहीं हुई है। भारत के लिए रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 87 रन बनाए। विराट कोहली ने 9 गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाए। डेविड विली ने कोहली को बेन स्टॉक्स के हाथों कैच कराया। पहली बार वनडे विश्व कप के किसी मैच में कोहली शून्य रन पर आउट हुए हैं।
World Cup 2023 : भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से किया परास्त। भारत की जीत पर देश में जश्न का माहौल।
