Advertisement

Himachal News : फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर होगी सख्त कार्यवाही – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
शिमला 29 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में कुछ शिक्षकों की फर्जी डिग्री मामले में निदेशालय की ओर से प्रारंभिक जांच चल रही है। अब शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी इस संदर्भ में अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग गलत तरीके से नौकरी देने वालों के खिलाफ जल्द कार्यवाही करेगा। इस बारे में उन्होंने खुद भी पता लगाया है। लिहाजा, जिन शिक्षकों ने दूसरे राज्यों से फर्जी डिग्रियां लेकर हिमाचल प्रदेश में नौकरी हासिल की है, उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर चल रही है। इस बारे में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दें कि कुछ दिन पहले प्रदेश में एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ था। इसमें शिक्षा विभाग में तैनात कुछ शिक्षकों के पास फर्जी डिग्री होने की बात सामने आई थी। इसके बाद शिक्षा निदेशालय ने संज्ञान संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश जारी किए थे। जांच में कुछ शिक्षकों की डिग्रियां जाली भी पाई गई। बहरहाल, शिक्षा निदेशालय ने जांच आगे बढ़ाते हुए आदेश जारी किए कि अन्य ऐसे शिक्षकों की डिग्रियों की भी जांच की जाए, जिन्होंने दूसरे राज्यों से डिग्रियां हासिल की हैं। लिहाजा, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीजीटी, सीएंडवी और स्कूल प्रवक्ता न्यू की डिग्रियों और सर्टिफिकेटों की जांच भी की जा रही है।