Advertisement

Ambala News : साले की जगह जीजा परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में किया पेश, कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
अम्बाला 23 अक्तूबर। अम्बाला के पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र में साले की जगह जीजा को परीक्षा देते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक रविवार को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के दौरान परीक्षार्थी विनोद कुमार की जगह उसका जीजा प्रदीप कुमार, निवासी बुटाना, जिला करनाल परीक्षा दे रहा था। शनिवार को भी एक युवक अपने दोस्त की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। परीक्षा देने आया युवक लोक निर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। बहरहाल, इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सीईटी ग्रुप डी की लिखित परीक्षा के दौरान साले की जगह जीजा को परीक्षा देते हुए पकड़ा है। मामले में आगामी कार्यवाही जारी है।