संपादकीय
दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
शिमला 20 अक्तूबर।
मौसम विभाग ने भी 22 और 23 अक्तूबर को मौसम खराब होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप मैच का मज़ा किरकिरा हो सकता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी अपनी कैबिनेट के साथ धर्मशाला स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के मैच का आनंद लेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस अवसर पर भाजपा नेताओं के साथ क्रिकेट मैच का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे।