दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नई दिल्ली 14 अक्तूबर। भारत ने विश्व कप मैच में आज पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में 191 रन बना पाई। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। बता दें कि टीम इंडिया ने विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का क्रम जारी रखा है।
भारत की यह आठवीं जीत है। अब तक भारत पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में नहीं हारा है। पाकिस्तान के खिलाफ आमतौर पर बड़ी पारी खेलने वाले विराट कोहली इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए। वह क्रीज पर टिकने के बाद जल्द ही आउट हो गए। कोहली ने 18 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए। हसन अली की गेंद पर मोहम्मद नवाज को कैच थमा बैठे। उनके बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए। श्रेयस ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 19 अक्तूबर को बांग्लादेश के साथ पुणे में होगा। वहीं पाकिस्तान की टीम 20 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बंगलूरू में मैच खेलेगी।